Chandigarh Pollution News: चंडीगढ़ में प्रदूषण के चलते लोग परेशान हुए हैं । चंडीगढ़ में प्रदूषण का स्तर सभी सीमाओं को पार कर बेहद गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गुरुवार शाम को जब देश के 249 शहरों के प्रदूषण का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) जारी किया तो गुरुवार का दिन चंडीगढ़ के इतिहास में सबसे प्रदूषित दिन के तौर पर दर्ज हो गया। गुरुवार को चंडीगढ़ का औसत एक्यूआई स्तर पहली बार अधिकतम 412 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। अब पंचकुला का AQI भी 300 पार कर बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया है।
चंडीगढ़ में प्रदूषण का यह स्तर दिल्ली के AQI 423 के बाद देश में दूसरे स्थान पर था। अब चिंता की बात यह है कि हवा और बारिश दोनों की संभावना कम है, जो शहर में जमा हुए प्रदूषण के कणों को हटाने में सहायक हैं। अप्रत्याशित प्रदूषण से निपटने में प्रशासन भी बेबस हो गया है। वह सिर्फ सड़कों और चौकों की रेड लाइट पर खड़े वाहनों को रुकने के लिए कह पा रहा है। सड़कों और पेड़ों से धूल हटाने के लिए पानी छिड़काव की योजना भी फेल साबित हुई है. अब प्रशासन द्वारा स्कूल बंद करने समेत अन्य सख्त कदम उठाने की उम्मीद है।