Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  पंजाब में एम्बुलेंस सेवाओं को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है | आपातकालीन सेवाएं पंजाब यूनियन के वफद द्वारा जिला लुधियाना में एडीसी गौरव जैन को एक मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री पंजाब के नाम सौपा गया है | इस संबंध में अध्यक्ष जसदीप सिंह चीमा ने कहा कि यूनियन पहले भी अपनी जायजा मांगो को लेकर लगातार संघर्ष करती रही है |

बताया जा रहा है की हर बार सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन के बावजूद सरकार द्वारा एक सब कमेटी जिसमे स्वस्थ्य मंत्री बलबीर सिंह, वित् मंत्री, हरपाल सिंह चीमा, एन आरआई मामले मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल शामिल थे, उनके साथ हुई बैठके भी बेनतीजा रही है, जिससे पंजाब के कर्मचारियों में गुस्से की लहर है |

इसके विरोध में 22 नवम्बर से कर्मचारी ड्यूटी पर उपस्थित रहकर आमरण अनशन शुरू करेंगे, जिसके प्रतिदिन इ जिला बढ़ाने का प्रस्ताव है | इसकी शुरुआत जिला मोहाली से की जाएगी | इस मौके पर राज्य प्रधान जसदीप सिंह जस्सी, प्रगट सिंह अदि 108 स्टाफ मैम्बर हाजिर थे |

Share.
Exit mobile version