नई दिल्ली/पंजाब (Public Updates TV): पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में किसानों की हालत पर केंद्र सरकार ने संजीदगी दिखाई है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द ही पंजाब का दौरा करेंगे। वे मौके पर जाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे और किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं समझेंगे।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि “पंजाब के हमारे किसान भाई-बहन बिल्कुल भी चिंता न करें, केंद्र सरकार पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी है।”
दिल्ली में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री ने देशभर में हो रही भारी बारिश और उसके कृषि क्षेत्र पर असर की समीक्षा की। इस बैठक में उन्होंने विशेष रूप से पंजाब में आई बाढ़, फसलों के नुकसान और राहत कार्यों की स्थिति पर वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली।
शिवराज सिंह चौहान का यह दौरा बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए राहत की उम्मीद लेकर आ सकता है। केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित किसानों को हरसंभव मदद दी जाएगी, ताकि उन्हें अपनी आजीविका फिर से खड़ी करने में कोई परेशानी न हो।