पंजाब के फिल्लौर में कश्मीरी लाल ने आर्थिक तंगी और धोखाधड़ी से तंग आकर दी जान
फिल्लौर/जालंधर (Public Updates TV): पंजाब के फिल्लौर के गढ़ा गांव में एक 2 बच्चों के पिता कश्मीरी लाल ने सोशल मीडिया पर फेसबुक लाइव कर धोखाधड़ी की आपबीती सुनाई और फिर सल्फास की गोलियां निगलकर आत्महत्या कर ली।
कश्मीरी चमड़े के दस्ताने बनाने का काम करता था। उसने बताया कि वह करीब 7 साल पहले पवन कुमार नामक व्यक्ति से मिला था, जिसने खुद को फाइनेंसर बताते हुए पैसों को दोगुना करने का लालच दिया।
कुछ वर्षों बाद पवन फिर मिला — इस बार आलीशान जीवन जी रहा था। कश्मीरी उसकी बातों में आकर दोस्तों से कर्ज उठाकर, घर-दुकान गिरवी रखकर और पत्नी व बहन के नाम पर बैंक लोन लेकर कुल 22.75 लाख रुपये निवेश कर चुका था।
जब वह बाकी रकम की बजाय पैसे वापस मांगने गया, तो पवन ने न केवल पैसा देने से इनकार किया, बल्कि उसे जेल भिजवाने की धमकी भी दी। इससे मानसिक रूप से टूटकर कश्मीरी ने 20 जून को दोपहर 2:45 बजे जहर खा लिया। परिजन उसे तुरंत DMC लुधियाना ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आरोपी पवन कुमार पर मामला दर्ज
- मृतक के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने पवन कुमार और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक अपने पीछे पत्नी, बेटा और बेटी छोड़ गया है।