जालंधर (Public Updates TV): जालंधर के प्रतिष्ठित गुरु नानक मिशन चौक स्थित क्लब NOTORIOUS में शनिवार व रविवार की मध्य रात्रि हुए विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है।
इस हाई-प्रोफाइल लड़ाई के बाद एक ओर जहां एक्साइज विभाग ने क्लब का रेस्टोरेंट लाइसेंस सस्पेंड कर बार को सील कर दिया, वहीं अब जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
थाना-4 में दर्ज FIR में बंटी चावला (चावला प्रॉपर्टी, 66 फीट रोड) समेत तीन नामजद व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गंभीर धाराओं, जिनमें हत्या के प्रयास जैसी संगीन धारा भी शामिल है, मामला दर्ज किया गया है।
इस झगड़े में EASTWOOD ग्रुप के मालिक त्रिवेणी व तरुण मल्होत्रा के बेटे गंभीर रूप से घायल हुए थे। पीड़ित पक्ष ने मेडिकल लीगल रिपोर्ट (MLR) बनवाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी।
यह घटना शहर के रसूखदारों के बीच बढ़ते टकराव और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।