अमृतसर/जालंधर (Public Updates TV): सीमा सुरक्षा बल (BSF) को फिरोजपुर सेक्टर में बड़ी सफलता मिली है। सतर्क बीएसएफ जवानों ने शुक्रवार तड़के पाकिस्तान से तस्करी कर लाई गई 8.600 किलोग्राम हेरोइन की खेप बरामद की है। यह बरामदगी सीमावर्ती गांव भानेवाला के पास एक खेत से की गई, जहां संदिग्ध गतिविधियों के बाद इलाके की गहन तलाशी ली गई।
बरामद हेरोइन के 15 पैकेट पीले रंग के चिपकने वाले टेप में लिपटे हुए थे। हर पैकेट में लोहे का हुक और एक रोशन करने वाला उपकरण भी जुड़ा हुआ मिला, जिससे यह संकेत मिलता है कि खेप को सीमा पार से फेंककर ड्रोन या रस्सी के जरिए भारतीय क्षेत्र में भेजा गया होगा।
बीएसएफ के इस ऑपरेशन से एक बार फिर यह साबित हुआ है कि भारत-पाक सीमा पर तैनात जवान किस तरह हर तस्करी प्रयास को नाकाम करने में मुस्तैद हैं। यह अभियान न केवल पाकिस्तान के ड्रग सिंडिकेट की साजिशों को उजागर करता है, बल्कि सीमा की सुरक्षा में बीएसएफ की प्रतिबद्धता और साहस को भी दर्शाता है।
🔹 BSF की सतर्कता से एक और नशे की खेप भारत में प्रवेश करने से पहले ही जब्त
🔹 सीमाओं पर तैनात जवानों की मुस्तैदी ने पाकिस्तान की साजिश को किया नाकाम।