अमृतसर (Public Updates TV): अमृतसर देहाती पुलिस ने रिश्वतखोरी के गंभीर मामले में दो पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसएसपी मनिंदर सिंह के आदेश पर की गई, जिन्होंने भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने के निर्देश दिए थे।

जानकारी के अनुसार, एएसआई नरिंदर सिंह और हेड कांस्टेबल परगट सिंह ने अमृतसर के दर्शन एवेन्यू निवासी कुलबीर सिंह को प्रतिबंधित दवाओं और कैप्सूल के साथ थाना चटिविंड क्षेत्र में पकड़ा था। बाद में दोनों पुलिसकर्मियों ने कुलबीर के बेटे शमशेर सिंह से ढाई लाख रुपए रिश्वत लेकर उसके पिता को बिना कानूनी कार्रवाई के छोड़ने की मांग की और जब्त नशीले पदार्थ अपने पास रख लिए।
मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों समेत कुलबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ थाना चटिविंड में मामला दर्ज कर लिया गया है।
एस एसपी मनिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब पुलिस भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति पर कायम है और किसी भी पुलिसकर्मी को अनैतिक कार्यों की इजाज़त नहीं दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब पुलिस, डीजीपी गौरव यादव के नेतृत्व में, समाज को नशे की बुराई से मुक्त करने के मिशन को पूरी मजबूती से आगे बढ़ारही है।

