पंजाब/जालंधर (Public Updates TV): पंजाब में लगातार बारिश और बाढ़ के गंभीर हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया है। मुख्य सचिव केएपी सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और स्कूल-कॉलेज 7 सितंबर तक बंद रहेंगे। पहले यह बंदी 3 सितंबर तक थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।
राज्य के सभी 23 जिले बाढ़ की चपेट में हैं और 1200 से अधिक गांव प्रभावित हो चुके हैं। सबसे चिंताजनक स्थिति घग्गर और सतलुज नदियों की है, जहां पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। घग्गर नदी का जलस्तर बुधवार सुबह 7 फीट तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान से मात्र 1 फीट नीचे है।
मोहाली प्रशासन ने भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं, खासकर घग्गर नदी और सुखना झील के किनारे बसे इलाकों में। राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने चेतावनी दी है कि नंगल और सतलुज किनारे के बांध कमजोर हो चुके हैं, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं। उन्होंने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।
इस बीच, जालंधर के बस्ती शेख इलाके में एक मकान गिर गया। हादसा सुबह के वक्त हुआ, लेकिन सौभाग्य से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ क्योंकि घर का मालिक दूध लाने के लिए बाहर गया था। हालांकि, मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
पंजाब में हालात गंभीर बने हुए हैं और प्रशासन लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है।