अमृतसर (Public Updates TV): अमृतसर के प्रतिष्ठित सीनियर स्टडी स्कूल को शुक्रवार सुबह एक संदिग्ध कॉल/मैसेज के जरिए बम धमाके की धमकी मिलने के बाद शहर में दहशत का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को खबर दी, जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल, बम डिस्पोज़ल स्क्वाड, डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम पहुंच गई। पूरे स्कूल को खाली कराया गया और बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया गया।

अचानक हुई इस घटना से अभिभावकों में घबराहट जरूर फैली, लेकिन पुलिस ने हालात पर नियंत्रण की बात कही है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सिर्फ सीनियर स्टडी ही नहीं, बल्कि शहर और आसपास के कई अन्य स्कूलों को भी इसी तरह की धमकियां मिली हैं। इसको देखते हुए सभी जगह सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है।
साइबर सेल कॉल/मैसेज के स्रोत का पता लगाने में जुटी है। अब तक किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने घटना को संवेदनशील बताते हुए हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।
#AmritsarAlert #CityNews #PunjabUpdates #SafetyFirst #SchoolAlert #LiveUpdates #Amritsar #BombThreat #SeniorStudySchool #PunjabPolice #SchoolSecurity #BreakingNews

