जालंधर Public Updates tv blatant theft in jalandha: जालंधर में लगातार लूटपाट की वारदाते बढ़ती जा रही है। वहीं एक और मामला संतोखपुरा से सामने आया है। जहा एक महिला एक्टिवा पर जा रही थी की अचानक पीछे से लूटेरे आए और महिला की सोने की बाली छीन के फरार हो गए महिला ने थाना 8 में इसकी शिकायत दर्ज करवाई हैं।
जालंधर में गनपॉइंट पर लुटेरों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम, लोगों में डर का माहौल
शिकायतकर्ता ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया की वह एक्टिवा से कही जा रही थी जैसे ही वह शुभम पैलेस के पास पहुंची ऐसी दौरान लूटेरे पीछे से आए और बाली खींच के वहां से फरार हो गए। पीड़िता ने उनका पीछा किया और साथ वहां मौजूद लोंगो ने भी लेकिन लूटेरे वहां से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी हैं।
Advertisement
Advertisement