नई दिल्ली/चंडीगढ़ (Public Updates TV): फिल्म सरदार जी-3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम करने को लेकर अभिनेता दिलजीत दोसांझ विवादों में घिर गए हैं। इस पर अब भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह उनके समर्थन में सामने आए हैं।
उन्होंने FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) द्वारा दिलजीत की नागरिकता रद्द करने की मांग को “गैरवाजिब और दुर्भाग्यपूर्ण” बताया है।
आरपी सिंह ने कहा, “दिलजीत सिर्फ एक कलाकार नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति के ब्रांड एंबेसडर हैं। शूटिंग उस समय हुई थी जब भारत-पाकिस्तान के बीच हालात ऐसे नहीं थे। किसी को फिल्म से आपत्ति है, तो विरोध लोकतांत्रिक ढंग से करें, जैसे बहिष्कार या भारत में रिलीज़ रोकने की मांग।”
उन्होंने सवाल उठाया कि “जब भारत ने हाल ही में पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेला, तब कोई विरोध नहीं हुआ। टीवी चैनलों पर टीआरपी के लिए पाकिस्तानी मेहमान बुलाए जाते हैं, तो क्या अब उन एंकरों की भी नागरिकता छीनी जाएगी?”
आरपी सिंह ने FWICE से आग्रह किया कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करे और देशभक्ति के नाम पर कलाकारों को निशाना न बनाया जाए। उन्होंने कहा कि दिलजीत जैसी हस्तियों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, न कि उनके खिलाफ माहौल बनाया जाए।