रेड पेटल होटल में हुई बैठक, मेयर से हाउस बैठक बुलाने की मांग, एटीपी गिरफ्तार पर भ्रष्ट अधिकारियों और आप नेताओं को बचाने में जुटी सरकार
जालंधर (Public Updates TV): नगर निगम जालंधर में लगातार जारी हड़ताल और शहर में फैली अव्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रेड पेटल होटल में किया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा पार्षद दल के नेता मंजीत टीटू ने की।

बैठक में पार्षदों ने निगम प्रशासन की लापरवाही और पंजाब सरकार की निष्क्रियता पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि निगम अधिकारियों की गलती और सरकार की अनदेखी के कारण शहर के हालात बद से बदतर हो गए हैं। पार्षदों ने सवाल उठाया कि क्या सरकार का तंत्र पूरी तरह फेल हो चुका है, जिसे जनता की परेशानियां नजर नहीं आ रहीं?
मंजीत टीटू ने कहा कि अगर जल्द ही पार्षद हाउस की बैठक नहीं बुलाई गई, तो शहरवासी सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हाउस की बैठक जरूरी है, ताकि अधिकारियों से जवाबदेही ली जा सके।
पार्षदों ने आरोप लगाया कि नगर निगम में हर स्तर पर भ्रष्टाचार चरम पर है और इसमें अधिकारियों, आप नेताओं और विधायकों की मिलीभगत है। ए.टी.पी गिरफ्तारी प्रकरण को उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पंजाब सरकार केवल दिखावे की कार्रवाई कर रही है, जबकि असली दोषियों को विजिलेंस विभाग की शह पर बचाया जा रहा है।
टीटू ने याद दिलाया कि मनोरंजन कालिया और राकेश राठौड़ के कार्यकाल में निगम में भर्ती हुई थी, लेकिन पिछले आठ वर्षों में न तो कोई नई भर्ती हुई और न ही पुरानी भर्तियों को पूरा लाभ दिया गया।
बैठक में पार्षद राजीव ढींगरा, कंवर सरताज, रवी कुमार, भगवंत प्रभाकर, अश्वनी ढंड, दर्शन लाल भगत, अमित सिंह संधा, कृष्ण मिनिया सहित कई पार्षद शामिल हुए।