जालंधर (Public Updates TV): नकोदर रोड स्थित एल्डिको कॉलोनी के बाहर हुए हिट एंड रन मामले में पिछले 5 दिनों से फरार सिविल अस्पताल की डॉ. प्रिया कौशल ने सोमवार को थाना लांबड़ा में सरेंडर कर दिया।
एसएचओ गुरमीत राम ने बताया कि पूछताछ के दौरान डॉ. प्रिया ने स्वीकार किया कि हादसे के समय वही गाड़ी चला रही थीं। सरेंडर के बाद पुलिस ने उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया है।

पुलिस ने पहले ही घटना में शामिल एक्सयूवी (PB 08 DA 5319) को बरामद कर लिया था, जो उनके पति डेंटिस्ट डॉ. मनीष कौशल के नाम पर रजिस्टर्ड है।
यह हादसा 19 नवंबर की रात हुआ था, जब तेज रफ़्तार एक्सयूवी ने एल्डिको कॉलोनी के बाहर एक बाइक को टक्कर मार दी और गाड़ी अंदर कॉलोनी में चली गई। इस दुर्घटना में सत्यम की मौत हो गई थी, जबकि बाइक पर पीछे बैठी प्रिया गंभीर रूप से घायल हुई थी।
बिहार निवासी देवराज के मुताबिक, वह नकोदर के शेरपुर में रहते हैं और सत्यम, जो उनका बुआ का बेटा था, पड़ोसी प्रिया संग जालंधर आ रहा था तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने उस समय अज्ञात महिला चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
#JalandharNews #HitAndRunCase #DrPriyaKausal #LambraPoliceStation #RoadAccident #LatestUpdate #JalandharHitAndRun #BreakingNews #AldicoColonyCase
