‘कमिश्नेट पुलिस ने बाबा खेल हत्याकांड के दोनों आरोपियों का एनकाउंटर कर जालंधर लाई, पूछताछ होगी
जालंधर (Public Updates TV)। कमिश्नरेट पुलिस जालंधर को ‘वॉर ऑन ड्रग्स’ अभियान के तहत बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए आरोपी शिवम सोढ़ी उर्फ शिवा को 5 किलोग्राम हेरोइन और ₹22,000 की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि सीआईए स्टाफ की टीम ने शिवम सोढ़ी और उसके पिता वरिंदर सोढ़ी, निवासी सिमरन एन्क्लेव, लांबा पिंड चौक, थाना रामामंडी, जालंधर को धर दबोचा। इनके खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 8 में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21सी, 27ए, 61, और 85 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कमिश्नर के अनुसार, 32 वर्षीय शिवम पर पहले से तीन आपराधिक केस दर्ज हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी सीमा पार से हेरोइन मंगवाकर जालंधर शहर में इसकी सप्लाई करता था। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जासके।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि पुलिस ने बाबा खेल हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों का एनकाउंटर कर जालंधर लाई है जिनसे पूछताछ की जा रही है।