जालंधर (Public Updates TV):गुजरात पुलिस ने जालंधर पुलिस की मदद से भार्गव कैंप क्षेत्र में छापामारी कर पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। जासूस की पहचान मोहम्मद मुर्तजा अली के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से 4 मोबाइल और 3 सिम बरामद किए गए हैं। वह अली गांधी नगर में किराए पर रहता था और एक आलीशान कोठी भी तैयार कर रहा था।
पता चला है कि जब भारत-पाकिस्तान में तनाव था तो आरोपी भारतीय न्यूज चैनल की एप्प बनाकर, जिसमें सभी भारतीय न्यूज चैनल चलते थे, पाकिस्तान की आईएसआई को भारत के भीतर चल रहे हालातों की खबर देता था। भारत की तमाम अंदर की खबरें पाकिस्तान पहुंचा रहा था
पुलिस ने उसका बैंक खाता खंगाला तो एक माह में 40 लाख रुपए की ट्रांजेक्शन पाई गई। आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। इससे भारत ने जब-जब भी पाकिस्तान में भारत के चैनल दिखाने बंद किए तो अली उनके एप्प बना कर पाकिस्तान भेज दिया करता था। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करके गुजरात ले जाया जा रहा है।