कटरा/जालंधर (Public Updates TV): माता वैष्णो देवी के करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने खराब मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए पवित्र यात्रा को 5 से 7 अक्तूबर तक अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जम्मू संभाग में आगामी दिनों में तेज बारिश और भूस्खलन की आशंका जताई है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने यह एहतियाती कदम उठाया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी या खतरा न हो।
Advertisement
गौरतलब है कि इससे पहले अर्धकुवारी के पास हुए भूस्खलन हादसे में तीन दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। उस दर्दनाक घटना से सबक लेते हुए, इस बार प्रशासन ने मौसम विभाग के अलर्ट के तुरंत बाद यात्रा को अस्थायी रूप से रोकने का फैसला किया है।
Advertisement