जालंधर (Public Updates TV): पंजाब के जालंधर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। शहर के एक नामी कारोबारी से अज्ञात गैंगस्टर ने ₹2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। गैंगस्टर ने यह धमकी भरा कॉल कारोबारी के बेटे के मोबाइल नंबर पर किया और रकम न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की चेतावनी दी।
Advertisement
जानकारी के अनुसार, धमकी भरा फोन आने के बाद परिवार में दहशत का माहौल है। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिस नंबर से कॉल आया था, उसे ट्रेस करवाया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, संबंधित कारोबारी कई अलग-अलग कारोबारों से जुड़ा हुआ है, जिनमें से कुछ विवादित काम भी बताए जा रहे हैं।
फिलहाल पुलिस अधिकारी इस पर कोई आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटीहैं।
Advertisement