जालंधर (Public Updates TV): क्रिकेट सट्टेबाजी की लत ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। कबीर नगर के रहने वाले टीटू नामक युवक ने आत्महत्या कर ली, जब शहर के तीन कुख्यात बुकीज और जुआरियों ने उसे 70 लाख रुपये का नुकसान करवाकर उसका घर अपने नाम करवा लिया।

परिजनों के अनुसार, टीटू को धोखे से क्रिकेट मैचों और जुए में फंसाया गया, जिसके बाद वह लगातार कर्ज़ में डूबता चला गया। जब बुकीज ने उसका घर भी हड़प लिया, तो उसने परेशान होकर जान दे दी।
आरोप है कि इस खेल का मास्टरमाइंड अटारी बाजार का हैंडलूम कारोबारी है, जो पहले भी डीजे ऑपरेटर और फाइनेंसर को ठगने के मामलों में सामने आ चुका है। बताया जा रहा है कि उसी ने अवैध बिल्डिंग बनाकर नगर निगम को भी लाखों का नुकसान पहुंचाया है।
इलाके के लोगों ने मांग की है कि पुलिस इन बुकीज पर सख्त कार्रवाई करे और शहर में फैल रहे सट्टेबाजी के नेटवर्क को खत्म किया जाए।

