जालंधर (Public Updates TV): लुधियाना से फिल्लौर की ओर जा रही एक महिला के लिए ऑटो की सवारी उस समय खौफनाक बन गई जब ऑटो चालकों के भेष में बैठे लुटेरों ने उसे लूटने की कोशिश की। घटना कल शाम 4 बजे की है, जब महिला गाँव जाने के लिए ऑटो में सवार हुई।
रास्ते में ऑटो में सवार तीन युवकों ने अचानक धारदार हथियार निकालकर महिला से लूटपाट शुरू कर दी। लेकिन महिला ने साहस का परिचय देते हुए खुद को बचाने के लिए ऑटो से बाहर लटक गई। इसी बीच ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।
Advertisement
घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पुलिस मौके पर पहुंची और दो लुटेरों को काबू कर लिया गया, जबकि उनका एक साथी फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
Advertisement