लुधियाना Attack on shiv sena leader: शिवसेना नेता के संदीप थापर मामले को लेकर हिन्दू नेताओ में बड़ा रोष देखने को मिल रहा है। बता दे की शिवसेना के नेता पर 3 निहंग बाणे ने हमला किया था अपनी किरपानो के साथ जिसके चलते हिन्दू नेताओ ने कल लुधियाना बंद का ऐलान कर दिया हैं। नेताओं का कहना है की अगर उन तीनों आरोपियों को पुलिस जल्द ही नहीं गिरफ्तार करेगी तो पूरा पंजाब भी बंद किया जाएगा।
AdvertisementView this post on Instagram
इस घटना का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे देखा जा रहा है की शिवसेना नेता गनमैन के साथ एक्टिवा पर सवार हो कर जा रहा था तभी 3 निहंग आते है और किरपान के साथ बार कर देते है, और पीड़ित संदीप की एक्टिवा को लेकर फरार हो जाते हैं। नेता की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। वही पुलिस का कहना है की तीनो निहंगों के खिलाफ 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया हैं और कार्यवाई की जा रही हैं जल्द ही तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।