फिल्लौर/जालंधर (Public Updates TV): नाबालिग लड़की और उसकी मां से दुष्कर्म के आरोप में सस्पेंड किए गए थाना फिल्लौर के SHO भूषण कुमार के खिलाफ एक और पीड़िता सामने आई है। महिला ने लोक इंसाफ मंच के प्रधान जरनैल सिंह और समाजसेवी रामजी दास के सामने आरोप लगाया कि SHO भूषण कुमार उसे बार-बार फोन कर जबरन बुलाता था।
महिला ने बताया कि उसके पास SHO की कई कॉल रिकॉर्डिंग्स हैं, जिनमें वह अभद्र भाषा में उसे अपने पास आने के लिए कह रहा है। उसका कहना है कि भूषण कुमार रेड पर जाने के बहाने घरों से महिलाओं के नंबर लेकर उनसे संपर्क करता था।
पीड़िता ने बताया कि एक दिन SHO सरकारी गाड़ी में सायरन बजाता हुआ आया और कहा कि सुबह उसके पति को थाने में पेश करे। जब वह खुद थाने गई, तो SHO ने उसका फोन नंबर लेकर बाद में कॉल कर मिलना शुरू कर दिया।
इस मामले में नाबालिग लड़की और उसकी मां ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं कि मेडिकल जांच के दौरान महिला अधिकारी ने उन्हें मुंह बंद रखने की धमकी दी। वहीं, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कथित तौर पर दबाव बनाया कि महिला आयोग के समक्ष लड़की अपनी मां को ‘मौसी’ बताए, क्योंकि केस में गलती से ‘मौसी’ लिखा गया था।
लोक इंसाफ मंच ने 15 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया है कि अगर SHO भूषण कुमार पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया, तो फिल्लौर थाने के बाहर धरना शुरू किया जाएगा।