जालंधर (Public Updates TV): पंजाब के जालंधर शहर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार देर रात अर्बन एस्टेट फेज-1 की लेबर कॉलोनी में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का अपने चचेरे भाई से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। देखते ही देखते कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने गुस्से में आकर पीठ पर चाकू से कई वार कर दिए, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही थाना सात की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मृतक के परिवार से बयान लेकर वारदात की असली वजह जानने की कोशिश कर रही है।
बताया जा रहा है कि आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं। इस बीच इलाके में दहशत का माहौल है। लोग इस बात से हैरान हैं कि महज कुछ दिनों के भीतर जालंधर में यह दूसरी हत्या है।
गौरतलब है कि दिवाली की रात रामामंडी इलाके में भी एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी, और अब एक और कत्ल ने शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

