आनंद नगर की बर्फ फैक्ट्री से फिर लीक हुई अमोनिया गैस
जालंधर (Public Updates TV): जालंधर के मकसूदां इलाके के आनंद नगर की गली नंबर एक में स्थित एक आईस फैक्ट्री (बर्फ फैक्ट्री) में एक बार फिर अमोनिया गैस लीक होने की घटना सामने आई है। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया है और आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया।
पहले भी हो चुकी है गैस लीक, अब उठाए सख्त कदम
गौरतलब है कि मार्च महीने में भी इसी फैक्ट्री से गैस लीक हुई थी, जिसके बाद मामला तुल पकड़ा और प्रशासन ने फैक्ट्री को बंद करने के आदेश दिए थे। हालांकि फैक्ट्री मालिक ने गुपचुप तरीके से फिर से अमोनिया गैस स्टोर की, जिससे अब दोबारा लीकेज हुआ है।
डिप्टी डायरेक्टर ऑफ सेकेट्री गुरजंट सिंह, सिविल प्रशासन और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और तुरंत फैक्ट्री को बंद करवाया। गैस को फैक्ट्री से बाहर निकालने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
इलाका निवासियों में रोष, जताया आभार भी
स्थानीय निवासियों ने इस घटना पर रोष जताते हुए कहा कि फैक्ट्री बंद करवाने में उन्हें वर्षों से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। फैक्ट्री मालिक ने न सिर्फ धमकियाँ दीं, बल्कि बिना वैध लाइसेंस और दस्तावेजों के फैक्ट्री को चलाता रहा।
हालांकि, लोगों ने प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस बार सही रिपोर्ट बनाकर डीसी हिमांशु अग्रवाल को भेजी गई, जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए कमेटी बनाई और कार्रवाई शुरू करवाई।
बिजली-पानी कनेक्शन पहले ही काटा गया था
प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बिजली की आपूर्ति को बंद कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री मालिक को 22 अगस्त तक की मोहलत दी गई थी कि वह यूनिट को दूसरी जगह शिफ्ट कर दे। फैक्ट्री के ऊपर पेंडिंग अमाउंट भी था, जिस वजह से कनेक्शन काटा गया था।