21 नवंबर से श्रीनगर से शुरू होगी श्रद्धा यात्रा, 23 जिलों में होंगे आयोजन
चंडीगढ़/जालंधर (Public Updates TV): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 9वें सिख गुरु, श्री गुरु तेग बहादर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित विशाल समागमों की श्रृंखला की घोषणा की है।
सरकारी आवास पर हुई एक अहम बैठक में प्रबंधों की समीक्षा करते हुए सीएम मान ने बताया कि यह कार्यक्रम ‘हिंद दी चादर’ के बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्यस्तरीय स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। इस पूरे कार्यक्रम का मुख्य केंद्र श्री आनंदपुर साहिब रहेगा।
चार दिशाओं से निकलेगी श्रद्धा यात्रा, समापन श्री आनंदपुर साहिब में
सीएम ने जानकारी दी कि पंजाब की चारों दिशाओं से श्रद्धा यात्राएं शुरू होंगी, जो विभिन्न जिलों से होकर श्री आनंदपुर साहिब में आकर संपन्न होंगी।
1. पहली यात्रा – 21 नवंबर को श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) से शुरू होगी, जो पठानकोट, होशियारपुर से होते हुए श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगी।
2. दूसरी यात्रा – गुरदासपुर से रवाना होकर बाबा बकाला, अमृतसर, तरनतारन और जालंधर होते हुए श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगी।
3. तीसरी यात्रा – फिरोजपुर से मोगा, लुधियाना होते हुए समापन करेगी।
4. चौथी यात्रा – फिरोजपुर से ही शुरू होकर फरीदकोट, बठिंडा, बरनाला, संगरूर, मानसा और पटियाला होते हुए श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगी।
23 जिलों में लाइट एंड साउंड शो और कीर्तन दरबार
इन यात्राओं के साथ-साथ, पंजाब के 23 जिलों में गुरु तेग बहादर जी के जीवन, बलिदान और संदेश पर आधारित लाइट एंड साउंड शो, कवि दरबार, एवं धार्मिक कीर्तन समागम आयोजित किए जाएंगे।
शैक्षणिक संस्थाओं में विशेष सेमिनार और विचार गोष्ठियां भी होंगी, जहां विद्यार्थियों को गुरु साहिब के दर्शन और आदर्शों से अवगत कराया जाएगा।
23 नवंबर को श्री अखंड पाठ साहिब की शुरुआत
23 नवंबर से श्री अखंड पाठ साहिब की शुरुआत होगी, जो 25 नवंबर को संपन्न होगा। इस पावन अवसर पर सभी शहरों को सजाया जाएगा और श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी।
धार्मिक समागम में सरकार का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए: एसजीपीसी अध्यक्ष
इस बीच, एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने श्री कीरतपुर साहिब में कहा कि धार्मिक समागम आयोजित करना एसजीपीसी का अधिकार क्षेत्र है और सरकार को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि शहीदी समागम श्री गुरु तेग बहादर शताब्दी कमेटी की ओर से आयोजित किए जा रहे हैं, और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री को निमंत्रण भेजा जाएगा। धामी ने सरकार से इन आयोजनों में सहयोग देने की अपील की।