तरनतारन (Public Updates TV): पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और तरनतारन पुलिस ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) की एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया। यह साजिश BKI के मोस्ट वांटेड आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और लखबीर सिंह उर्फ लांडा द्वारा रची गई थी, जिसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का भी समर्थन था।
विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर AGTF और तरनतारन पुलिस की संयुक्त टीम ने सिरहाली थाना क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद हुई, जिसे बड़े आतंकी हमले में इस्तेमाल किया जाना था।
IED को तुरंत एक सुरक्षित स्थान पर ले जाकर विस्फोटक निपटान दस्ते (EOD) की मदद से सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया। समय पर की गई कार्रवाई से संभावित जनहानि और बड़े नुकसान को टाल दिया गया।
घटना के संबंध में थाना सिरहाली में विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा रिंदा और लांडा के नेटवर्क को लेकर जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि पंजाब में शांति भंग करने की हर साजिश को नाकाम किया जाएगा।