जालंधर (Public Updates TV): शहर में एक बार फिर रसूखदार परिवारों के बिगड़ैल युवकों ने कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा दिया। बीते दिनों जालंधर के बाहरी इलाके में आयोजित एक हाई-प्रोफाइल फेक वेडिंग पार्टी के बाद, दो युवा रहीसजादे आपस में भिड़ गए।
पार्टी के बाद लग्ज़री कारों में रेस लगाते हुए दोनों युवक नकोदर रोड की ओर निकले और किसी बात को लेकर बीच सड़क पर झगड़ पड़े।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बहसबाज़ी जल्द ही हिंसक टकराव में बदल गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया।
सूत्रों के मुताबिक, झगड़े में शामिल एक युवक फगवाड़ा रोड स्थित एक पैलेस के मालिक ‘चावला’ का बेटा है, जबकि दूसरा शहर के डाबर परिवार से जुड़ा बताया जा रहा है।
यह पूरा मामला अब पुलिस के रडार पर है, लेकिन एफआईआर दर्ज होने को लेकर रसूखदारों की खुसर-पुसर जारी है।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। एडीसीपी स्तर के अधिकारियों की निगरानी में अब इस घटना की छानबीन की जा रही है।
यह पहला मौका नहीं है जब जालंधर में रसूखदार युवाओं के बीच झगड़े की खबर सामने आई हो। इससे पहले भी Notorious रेस्टोरेंट में हुए झगड़े ने सुर्खियां बटोरी थीं।
अब सवाल यह है कि क्या इस बार भी मामला राजीनामे की ओर जाएगा, या पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी? प्रशासन की अगली कार्रवाई पर पूरे शहर की नजरें टिकी हैं।