मंड गांव में सेना ने निगरानी ड्रोन मार गिराया, बोले- मलवा दिखे तो पास न जाए और पुलिस को बताएं
इन एरिया में आई धमाकों की आवाजें, डीसी बोले- कुछ शरारतियों ने पटाखे फोड़े, बख्शेंगे नहीं
जालंधर। जालंधर में देर शाम 9:15 बजे के करीब सेना आयुध भंडार सूरानुस्सी में ब्लैकआउट किया गया है। डीसी जालंधर डॉक्टर हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि लोग घबराएं नहीं स्थिति सामान्य है। कुछ खबरें आईं हैं कि सेना आयुध भंडार सूरानुस्सी के पास ड्रोन उड़ते दिखाई दिए हैं। सेना उनका पता लगा रही है साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि यह ड्रोन पाकिस्तान की है या किसी ने शरारत की है। डीसी ने कहा कि शहर की बिजली व्यवस्था सुचारू से चल रही है।
प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए संभव कदम उठा रहा है। वहीं मंड कांप्लेक्स और फार्म के पास धमाके की आवाजें सुनी गईं। डीसी ने कहा कि किसी शरारती तत्वों ने पटाखे फोड़कर माहौल खराब करने की कोशिश की है उन्हें बख्शेंगे नहीं।
Advertisement
मनमोहन सिंह
Advertisement