जालंधर (Public Updates TV): जालंधर के फुटबॉल चौक के पास स्थित अरमान अस्पताल में करीब दो महीने पहले महिला टीचर सोनम मुलतानी की मामूली ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से उनका परिवार लगातार इंसाफ की मांग कर रहा है, लेकिन अब तक अस्पताल के डॉक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की गई है।
डॉक्टरों की पैनल रिपोर्ट पहुँचने के बावजूद कार्रवाई नहीं
मामले की जांच के लिए गठित डॉक्टरों के पैनल की रिपोर्ट सिविल सर्जन जालंधर के पास पहले ही पहुँच चुकी है, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। निराश परिवार ने मामले की शिकायत पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तक पहुंचाई।
मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग से जवाब तलब
अब इस मामले में पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग (Human Rights Commission) ने संज्ञान लेते हुए जालंधर के पुलिस कमिश्नर और सिविल सर्जन को नोटिस जारी किया है और पूरे मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है। आयोग ने दो महीने से अधिक समय बीतने के बावजूद कार्रवाई न होने को गंभीरता से लिया है।
अरमान अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई के आसार, परिवार को न्याय की उम्मीद
मानवाधिकार आयोग के नोटिस के बाद अब अरमान अस्पताल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होना लगभग तय माना जा रहा है। इस घटनाक्रम के बाद सोनम मुलतानी के परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद फिर से जगी है।