मोगा (Public Updates TV): पंजाब की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। आम आदमी पार्टी ने मोगा के मेयर बलजीत सिंह चानी को पार्टी-विरोधी और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों के चलते पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
आरोप है कि चानी ने एक महिला को आपराधिक मामले से बचाने के बदले पैसे लेने की कोशिश की, जिसके बाद पार्टी ने तुरंत एक्शन लेते हुए उनसे मेयर पद से भी इस्तीफा ले लिया।
चानी को 21 अगस्त 2023 को मोगा नगर निगम का मेयर निर्विरोध चुना गया था। वे पंजाब में AAP के पहले मेयर थे। इससे पहले कांग्रेस की मेयर नितिका भल्ला के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद उन्हें यह पद मिला था। उस समय 50 में से 42 पार्षद बैठक में मौजूद थे, जिनमें AAP के 32 और अन्य 10 पार्षदों ने चानी का समर्थन किया था।

#AAP #PunjabNews #MogaMayor #BaljitSinghChanni #PoliticalUpdate #BreakingNews #PunjabPolitics #MogaNews #AamAadmiParty

