जालंधर (Public Updates TV): महानगर जालंधर में लेदर कॉम्प्लेक्स चौकी की पुलिस द्वारा जांच के लिए लाए गए एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सूरज (34) निवासी नाखां वाला बाग के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस पार्टी द्वारा किसी मामले की जांच के लिए सूरज को चौकी लेकर आई थी। जब पुलिस कर्मचारी उसके लिए खाना लाने गए थे, तभी पीछे से एक ग्रिल से फांसी लगाकर सूरज ने आत्महत्या कर ली।
जब पुलिसकर्मी खाना लेकर वापस लौटे और लॉकअप के अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए सूरज के खिलाफ पहले ही एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक चौकी के अंदर आत्महत्या के मामले की जांच करवाई जाएगी, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल मौत की वजह सामने नहीं आई है लेकिन पुलिसकर्मियों की लापरवाही के कारण व्यक्ति की लॉकअप में मौत हो गई।
एसीपी वेस्ट सरवनजीत सिंह ने कहा कि मामले की सूचना मिली है क्या और कैसे हुआ जांच करवाई जाएगी और जो जिम्मेदार होंगे उनपर कार्रवाई होगी। पुलिस कस्टडी में व्यक्ति द्वारा आत्महत्या कर लेना बड़ी लापरवाही दर्शाता है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।