जालंधर/फगवाड़ा (Public Updates TV): फगवाड़ा के गाँव दरवेश पिंड में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अज्ञात हमलावरों ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत राजू के घर को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की।
सूत्रों के अनुसार, हमलावरों ने करीब 20–25 राउंड गोलियां चलाईं, जिसकी आवाज ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। गोलीबारी इतनी तेज थी कि आसपास के लोग चीख-पुकार के बीच घरों से बाहर निकल आए।

माना जा रहा है कि इस हमले के पीछे 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग जुड़ी हो सकती है। इस संभावित धमकी के खुलासे ने पूरे क्षेत्र में तनाव और बढ़ा दिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। प्रारम्भिक जांच में पुलिस को कई खाली कारतूस मिले, जिन्हें फोरेंसिक टीम ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमलावरों की पहचान, उनकी गतिविधियों और हमले के कारणों को लेकर गहन जांच की जा रही है।

आप नेता दलजीत राजू ने इस हमले को लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सीधा खतरा बताया और कहा कि इस तरह की वारदातें लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश हैं। उन्होंने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए।
गांव में घटना के बाद भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। ग्रामीणों में इस बात की गहरी चिंता है कि इतनी बड़ी फायरिंग के बावजूद हमलावर फरार होने में सफल रहे।
गौरतलब है कि दलजीत राजू, पूर्व कैबिनेट मंत्री जोगिंदर सिंह मान के बेहद करीबी माने जाते हैं। इस कारण मामले को राजनीतिक रूप से भी संवेदनशील माना जा रहा है।
फगवाड़ा के आम आदमी पार्टी नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की और प्रदेश सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
लोगों का कहना है कि अगर ऐसी वारदातें रोकनी हैं तो पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों तक पहुंचकर कड़े कदम उठाने होंगे, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बहाल की जा सके।
#FagwaraNews #PunjabCrime #AAPLeaderAttack #DaljitRaju #FiringIncident #PunjabPolice #LawAndOrder #BreakingNews

