जालंधर (Public Updates TV): पंजाब के फिल्लौर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। लोहियां से लुधियाना जा रही ट्रेन के रुकते ही एक अज्ञात व्यक्ति अचानक डिब्बे की छत पर चढ़ गया और ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार को पकड़ लिया। तार छूते ही जोरदार करंट लगा और उसके कपड़ों ने आग पकड़ ली।

घटना के बाद प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने शोर मचाया और उसे नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस गया। प्रत्यक्षदर्शी राजकुमार नंगल ने बताया कि करंट लगते ही व्यक्ति डिब्बे के ऊपर ही गिर पड़ा और उसके कपड़ों में आग लग गई।
🚑 80% झुलसा, हालत गंभीर — जालंधर रेफर
सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस (GRP) मौके पर पहुंची और ट्रेन की लाइन कटवाकर व्यक्ति को नीचे उतारा। उसे पहले फिल्लौर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वह 80% से अधिक झुलस चुका है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जालंधर सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया।
🔍 अभी तक पहचान नहीं हो पाई
GRP चौकी प्रभारी हरमेश पाल ने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है। यह जांच की जा रही है कि वह ट्रेन पर क्यों चढ़ा और हादसे के वक्त वह किस मकसद से स्टेशन पर मौजूद था।

