जालंधर (Public Updates TV): सरबंसदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पावन प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार, 02 जनवरी 2026, को जालंधर शहर में भव्य और ऐतिहासिक नगर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मोहल्ला गोबिंदगढ़ से आरंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुरुद्वारा श्री दीवान अस्थान, सेंट्रल टाउन में संपन्न होगा।
नगर कीर्तन के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस जालंधर द्वारा सुबह 9:00 बजे से रात 10:00 बजे तक निर्धारित रूट और प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे।

पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे नगर कीर्तन के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और आयोजन में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को सहयोग दें, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति से बचा जा सके।
ट्रैफिक से जुड़ी किसी भी जानकारी या सहायता के लिए ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 पर संपर्क किया जा सकता है।

