जालंधर/फगवाड़ा (Public Updates TV): लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) में शनिवार देर रात एक दुखद घटना सामने आई, जहां यूनिवर्सिटी की 9वीं मंजिल से गिरकर एक युवती की मौत हो गई। मृतका की पहचान मेंगलुरु (कर्नाटक) के धर्मस्थल क्षेत्र के बलिहार निवासी आकांक्षा के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, आकांक्षा ने एलपीयू से पढ़ाई पूरी की थी और दिल्ली में पिछले छह महीने से एयरोस्पेस इंजीनियर के तौर पर काम कर रही थी। हाल ही में उसे जापान में नौकरी मिली थी और जरूरी दस्तावेज लेने के लिए वह यूनिवर्सिटी लौटी थी।
थाना सतरामपुरा के एसएचओ हरदीप सिंह ने बताया कि उन्हें देर रात युवती के गिरने की सूचना मिली थी। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उसे इलाज के लिए जालंधर के निजी अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आकांक्षा किसी काम से यूनिवर्सिटी आई थी। फिलहाल मौत के कारणों की जांच जारी है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।