जालंधर/करतारपुर (Public Updates TV): गांव नाहरपुर की सरपंच की बेटी परमजीत कौर उर्फ पम्मो को हेरोइन बेचने की वीडियो वायरल होने के बाद करतारपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से कुल 18 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक तौर पर पम्मो से 3 ग्राम हेरोइन मिली, लेकिन सख्त पूछताछ के बाद उसने 15 ग्राम और हेरोइन छिपाकर रखने का खुलासा किया। यह कार्रवाई डीएसपी करतारपुर विजय कंवर पाल और थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रमनदीप सिंह की निगरानी में की गई।
गश्त के दौरान जब पुलिस गांव दयालपुर से नाहरपुर की ओर बढ़ रही थी, तो नाहरपुर मोड़ पर एक मोटर रूम के पास महिला संदिग्ध हालात में नजर आई। पुलिस को देखकर वह घबरा गई और एक मोम का लिफाफा फेंक कर कमरे में छिपने लगी। संदेह के आधार पर एसआई राम किशन और महिला सिपाहियों ने उसे पकड़ा। लिफाफे की तलाशी लेने पर उसमें से 3 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पकड़े जाने के बाद परमजीत कौर से पूछताछ की गई, जिसमें उसने 15 ग्राम और हेरोइन छिपाकर रखने की बात कबूल की। इसके साथ ही कुल 18 ग्राम हेरोइन पुलिस ने जब्त कर ली। आरोपी महिला के खिलाफ पहले से ही तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर परमजीत कौर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह नशा बेचती नजर आ रही थी। इसी वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई और अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
यह मामला इलाके में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन साथ ही यह भी सवाल खड़े करता है कि जब जनप्रतिनिधियों के परिवार ही नशे के कारोबार में लिप्त हों, तो नशामुक्त समाज की कल्पना कैसे की जा सकती है।