जालंधर/साइप्रस (Public Updates TV): साइप्रस की राजधानी निकोसिया में उस समय हंगामा मच गया जब जालंधर का एक ट्रैवल एजेंट, जो हमेशा जादूगर जैसे कपड़े और काला चश्मा पहन कर घूमता है, वहां की सड़कों पर दो भारतीय छात्राओं के हाथों जमकर पिट गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मोगा की रहने वाली दो सगी बहनें जिन्हें साइप्रस भेजने के नाम पर एजेंट ने 2 लाख रुपये एडवांस लिए थे, उसी एजेंट को निकोसिया के अमेरिकन कॉलेज के पास बीयर का कैन लिए घूमते देख भड़क गईं। युवतियों ने पहले उसे थप्पड़ जड़ा और फिर मिलकर उसकी जमकर धुनाई कर दी।
मौके पर छात्रों की भीड़ जुट गई, जिनमें से दो अन्य छात्र भी सामने आए और आरोप लगाया कि एजेंट ने उनसे भी 50-50 हजार रुपये ठगे थे। छात्रों ने उसे मानव तस्करी के आरोप में पुलिस के हवाले करने की धमकी दी।
हालात बिगड़ते देख एजेंट की पत्नी और उसके साथ आई दो महिला स्टाफ सदस्यों ने बड़ी मुश्किल से छात्रों को शांत किया और दो-दो हजार यूरो देकर मामले को रफादफा किया।
यह घटना अब जालंधर के ट्रैवल एजेंटों में चर्चा का बड़ा विषय बन चुकी है। बताया जा रहा है कि एजेंट पर पहले भी ऐसे कई आरोप लग चुके हैं, लेकिन यह पहली बार है जब पीड़ित छात्राएं खुद सामने आईं और उसे विदेश में सबक सिखाया।