जालंधर (Public Updates TV): शहर में सोमवार तड़के बड़ा पुलिस एक्शन देखने को मिला जब देहात पुलिस और कुख्यात गैंगस्टर परमजीत सिंह उर्फ पम्मा के बीच आदमपुर के कालडा मोड़ पर जोरदार मुठभेड़ हो गई। फायरिंग के दौरान गैंगस्टर को गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पम्मा पर 19 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह जालंधर में हथियार सप्लाई करने आया था।
मुठभेड़ का लाइव एक्शन: बैरिकेड्स तोड़े, पुलिस पर बरसाईं गोलियां
पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 5:50 बजे क्राइम ब्रांच की टीम ने आदमपुर-मेहतियाना रोड पर कलारा पुली चौक के पास विशेष नाकाबंदी की थी। इस दौरान मेहतियाना की ओर से आ रही बोलेरो कैंपर को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन चालक ने बैरिकेड्स में गाड़ी घुसा दी और पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस का जवाबी वार: ASI ने चलाई गोली, पम्मा घायल
पुलिस ने बार-बार आत्मसमर्पण की चेतावनी दी, लेकिन संदिग्ध नहीं माना। आखिरकार एएसआई परमिंदर सिंह ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जो पम्मा के बाएं पैर में लगी। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
कौन है पम्मा?
नाम: परमजीत सिंह उर्फ पम्मा
निवासी: गांव बिंजो, थाना महलपुर, जिला होशियारपुर
अपराधिक इतिहास: 19 केस दर्ज, चोरी, डकैती, अपहरण, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, धारा 399/402, 363/366 शामिल।
बरामदगी ने खोली गैंग की पोल
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मौके से भारी मात्रा में अवैध सामान बरामद किया। दो पिस्तौल (.32 बोर), चार जिंदा कारतूस, दो खाली खोल, 15 ग्राम हेरोइन और चोरी की बोलेरो पिकअप (फर्जी नंबर प्लेट सहित)।
SSP हरविंदर विर्क बोले – “अपराधियों के लिए जालंधर में कोई जगह नहीं”
घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी हरविंदर विर्क ने कहा कि पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ा क्रिमिनल पकड़ा गया है जो शहर में हथियार और नशा सप्लाई करने की साजिश में लगा था। आने वाले समय में इस नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जालंधर में बढ़ते अपराध के बीच यह मुठभेड़ पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है और यह संदेश कि कानून से खेलने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा।