पुलिस और बदमाशों के बीच चलीं सात गोलियां, घेराबंदी होते देख आरोपियों ने कर दी थी फायरिंग
चंडीगढ़/जालंधर (Public Updates TV): राज नगर के काहन दास नगर में दिनदहाड़े टीनू की हत्या कर फरार हुए दो बदमाशों को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने मोहाली में एनकाउंटर के दौरान दबोच लिया। इस मुठभेड़ में दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल मोहाली में भर्ती कराया गया है।
सीआईए स्टाफ के इंचार्ज सुरिंदर कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों की पहचान आकाशदीप और गौरव कपिला के रूप में हुई है। पुलिस को इनकी लोकेशन मोहाली में मिली, जिसके बाद एक ट्रैप बिछाया गया।
जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी की, आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। सुरिंदर कुमार के अनुसार, आरोपियों की ओर से करीब सात राउंड फायर किए गए। जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपी घायल हो गए।
बता दें कि इन दोनों युवकों ने कुछ दिन पहले काहन दास नगर में टीनू नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।