जालंधर (Public Updates TV): शहर में गर्मी के बढ़ते कहर के बीच आगजनी की घटनाओं में तेजी देखी जा रही है। सोमवार सुबह इंडस्ट्री एरिया के तहत आने वाले गदईपुर और लेदर कॉम्प्लेक्स में दो बड़ी फैक्ट्रियों में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। दोनों जगहों पर भीषण लपटें और काले धुएं का गुबार दूर-दूर तक देखा गया, जिससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई।
पहली घटना गदईपुर स्थित आशा रबड़ फैक्ट्री की है, जहां टायर बनाने वाली इस इकाई में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि एक घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी उस पर काबू नहीं पाया जा सका। फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन आग की भयावहता ने राहत कार्यों में बड़ी चुनौती पेश की।
वहीं दूसरी घटना लेदर कॉम्प्लेक्स में स्थित बाबा इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फैक्ट्री की है, जहां सुबह 8 बजे के करीब आग लगी। फैक्ट्री मालिक विजय शर्मा के अनुसार, उन्हें जैसे ही आग की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को अलर्ट किया।
आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि दमकल कर्मियों को फैक्ट्री के अंदर जाने में भी मुश्किल हो रही है। हादसे के वक्त फैक्ट्री में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे जान का नुकसान नहीं हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फैक्ट्री में प्लास्टिक के ड्रम फटने से धमाके भी हो रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। दोनों ही स्थानों पर राहत और बचाव कार्य जारी हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है और जांच जारी है।