बटाला (Public Updates TV): शहर के फोकल प्वाइंट इलाके में स्थित शराब के ठेके की नई ब्रांच के गेट के सामने शनिवार सुबह एक संदिग्ध ग्रेनेड मिलने से सनसनी फैल गई। हालांकि ग्रेनेड में कोई धमाका नहीं हुआ, लेकिन घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बम डिफ्यूज टीम मौके पर पहुंच गई और विस्फोटक वस्तु को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मनु अगवान और गोपी नवांशहरिया की सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हुई। पोस्ट के वायरल होते ही खुफिया एजेंसियों और पुलिस महकमे में हलचल मच गई और बटाला के तमाम उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
डीसीपी संजीव कुमार ने बताया कि विशेषज्ञ टीम यह जांच कर रही है कि यह वास्तव में कौन सी विस्फोटक वस्तु है। प्रारंभिक जांच में इसे डमी ग्रेनेड बताया जा रहा है। एसएसपी बटाला सुहेल कासिम मीर ने भी इसे डमी ग्रेनेड करार दिया है और आशंका जताई है कि यह सोशल मीडिया पर पब्लिसिटी स्टंट का हिस्सा हो सकता है।
फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दीगई है।