Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर सामने आ रही है ब्लॉक विकास पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह बाघा सिद्दवां बेट को सरपंच से रिश्वत लेने के आरोप में हुई गिरफ्तारी |
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की बी.डी.पी.ओ ने गांव बसैमी के सरपंच सुखविंदर सिंह के पंचायती फंडो की क्लीयरेंस देने के लिए 15000 की रिश्वत मांगी थी |
सरपंच बसैमी द्वारा यह मामला ऍम आदमी पार्टी के हल्का दाखा के प्रभारी सरपंच डॉ. इ एनएस कंग के ध्यान में लाया गया | आज के निश्चित समय के अनुसार के.एन.एस कंग व उनकी टीम ने उक्त बी.डी.पी.ओ. को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक बी.डी.पी.ओ. को रिश्वत की रकम समेत गिरफ्तार कर सिद्दवां बेट थाने के हवाले कर दिया गया है, जहां पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।