Public Updates ( काजल तिवारी ) -: अमेरिका के राष्ट्रीपति जो बाइडेन के खिलाफ महाभियोग जांच को मंजूरी मिल गई है | सबूतों के अभाव के बावजूद बाइडेन महावियोग जांच हाउस रिपब्लिकन द्वारा अधिकृत किया गया |
रिपब्लिकन नियंत्रण अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन और उनके विवादास्पद अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन के आरोपों के सबंध में राष्ट्रीपति जो बाइडेन पर औपचारिक महाभियोग जांच शुरू करने के लिए मतदान किया |
राष्ट्रीपति दोषी ठहराने वाले ठोस सबूतों के वाबजूद 221 में से 212 वोट मिलने पर बाइडेन के खिलाफ महाभियोग को मजूरी दे दी | प्रत्येक रिपब्लिकन ने इसके पक्ष में मतदान किया |
हलाकि अभी तक कोई भी सबूत पेश नहीं किए गए है की राष्ट्रपति ने कोई कदाचार किया है | रिपब्लिकन के सदस्य उनके व्यापारिक सौदे की जांच कर रहे है |
आपको बता दे की बाइडेन के बेटे ने रिपब्लिकन जाचकर्ताओ को बंद कमरे में गवाही देने से मना कर दिया है | इसके साथ ही आपको बता दे की वाइट हाउस ने कहा की अमेरिकी राष्ट्रपति को पता था की बुधवार को उनके बेटे हंटर से क्या कहने की योजना बनाई जा रही है |