![easy visa jalandhar](http://publicupdates.in/wp-content/uploads/2023/11/easy-visa-ad.jpeg)
Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर पंजाब से आ रही हे है जहा पर भारतीय पार्टी के वेरका मंडल के अध्यक्ष पर कार सवारों ताबड़तोड़ गोलिया चलाई | आइए बताते है पूरा मामला
![](http://publicupdates.in/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-14-at-12.12.45-PM-300x219.jpeg)
बताया जा रहा है की रविवार रात गुरमुख सिंह बल किसी काम को करके घर वापिस जा रहे थे जैसे ही वह वल्ला पुल के पास पहुंचे तो बोलैरो गाडी सवार 2 हमलवारों ने उनकी गाडी को रोक फायरिंग शुरू कर दी |
बताया जा रहा है की पीड़ित गुरमुख ने किसी तरह अपनी जान बचाई ये सारी गोलिया उनकी कार को लगी, फिलहाल पुलिस को FIR दर्ज करवा दी गई है आगे की कार्यवाई पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है |