Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर पंजाब से जहा पर आम जनता की फिर से परेशानी बढ़ सकती है | क्योंकि मुकेरिया में शुगर मिल के बाहर फिर से किसानो द्वारा धरना लगा दिया गया है |
आपको बता दे की CM मान द्वारा गन्ने की कीमत में बढ़ोतरी कर दी गई थी जिसके बाद भी किसानो ने नाराजगी जाहिर की है और सरकार को चेतावनी दी गई है की अगर 12 बजे ता उनकी मांगो को सरकार पूरा नहीं करेगी तो सड़को के बाद किसान रेल ट्रैक को जाम कर देंगे |
किसान ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की सरकार ने गन्ने का रेट 14 रुपए से अधिक बढ़ाने का ऐलान किया था | सरकार की ओर से तभी तक शूगर मिल चलाने का कोई ऐलान नहीं किया है |
उन्होंने कहा कि पंजाब में गन्ने पर सबसे ज्यादा लागत व खर्च आ रहा है | पहले गन्ने की कीमत पंजाब में 380 रुपए प्रति क्विंटल थी अब इसकी कीमत में 11 रुपए इजाफा किया गया है जो बढ़कर 391 रुपए प्रति किवंटल हुई है |