Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर मोगा के थाना सदर के अंतर्गत आते गांव खुखराना में पुलिस ने 7400 नशीली गोलियों सहित एक कार सवार को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है |
थाना सदर के सहायक थानेदार सुखिंदर सिंह ने बताया कि 28 नवंबर को सायं पांच बजे गांव खुखराना में पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पवर परमजीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव गिल को स्कोडा कार सहित काबू करके उससे 7400 नशीली गोलिया बरामद करके आरोपी के खिलाफ एनडीपीस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाई शुरू कर दी है |