Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर सामने आर ही है की पंजाबी सिंगर को लेकर, जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की पंजाबी सिंगर ऐली मांगट गैंगस्टरों के निशाने पर है बताया जा रहा है की सिंगर को मारने के लिए सुपारी दी गई है | यह खुलासा तब हुआ तब हुआ जब दिल्ली पुलिस ने 2 गैंगस्टर को दबोचा बताया जा रहा है की पंजाबी सिंगर ऐली मांगट अर्श डल्ला नाम के शूटरों के रडार पर थे |
गैंगस्टरों ने खुलासा करते हुए बताया की पहले भी एक बार सिंगर की हत्या की कोशिश की गई थी पर सिंगर घर पर मौजूद नहीं थे जिस कारण वश वह बच गए | बता दे की इन शूटरों को पंजाबी सिंगर ऐली मांगट की हत्या की सुपारी मिली हुई थी |
दिल्ली पुलिस द्वारा जिन शपोटर्स को गिरफ्तार किया गया है उनका नाम रोजपरीत सिंह उर्फ़ राजा,वीरेंदर सिंह उर्फ़ विम्मी पुलिस ने इन वो को मयूर विहार के समाचार अपार्टमेंट के सामने अक्षरधाम जाने वाली रोड से गिरफ्तार किया |
इसके साथ ही आपको बता दे की दोनों गैंगस्टर से आरोपियों के कब्जे से एक रिवॉल्वर 45 एमएम के 6 जिंदा कारतूस, एक अन्य पिस्तौल और 30 एमएम के 7 जिंदा कारतूस के साथ एक हैंड ग्रेनेड और एक चोरी की बाइक बरामद की गई है |