Public Updates ( काजल तिवारी ) -: जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रहा है की किसानो द्वारा रेलवे ट्रैक किया किया जा रहा है | क्योंकि CM मान द्वारा किसानो के साथ मीटिंग का निमंत्रण आ गया है|
जिसके बाद 12 बजे यह मीटिंह होगी आज और अगर CM मान द्वारा किसानो की मांगो को नहीं पूरा किया गया तो फिर से धरना लगाया जा सकता है किसानो का कहना है |
इसके साथ ही आपको बता दे की इस धरने की वजह गन्ने के एम एस पी को बढ़ाने की मांग है धरने का यह चौथा दिन है इससे में यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानिया देखने को मिली है |
इसके साथ बता दे की आंदोलन के चलते विभाग ने 24 नवंबर को भी गाड़िया रद्द करने की सुचना जारी की है जिसमें चंडीगढ़-अमृतसर, अमृतसर-हिसार, लुधियाना-अंबाला कैंट सहित कुल 6 गाड़ियों को रद्द रखा जाएगा।18 रेलगाड़ियो को शार्ट टर्मिनेट कर बीच रस्ते से वापिस लौटाया जाएगा और 33 गाड़ियों के रुट बदले जाएंगे |