Public Updates ( काजल तिवारी ) -: दिवाली पर पटाख़े चलाने के तो सब शौकीन होते है | लेकिन पटाखा छोटा है लेकिन चलाने में उसे सिर्फ बच्चो को नहीं बड़ो को भी मजा आता है | आइए आपको बताते है की कौन सा है वो छोटा सा पटाखा जो करता है बड़ा धमाका |
दिवाली का त्योहार भले ही खत्म हो गया हो लेकिन एक पटाखा ऐसा है जिसे हम लोग बचपन से फोड़ते आए है | हम बात कर रहे हैं Pop pop की, जो आमतौर पर छोटे बच्चों के लिए बनाया गया था, लेकिन अब हर उम्र के लोग दिवाली पर इसे मजे से फोड़ते नजर आते हैं |
वैसे क्या आप जानते हैं इस पॉप-पॉप पटाखे को बनाया कैसे जाता है? अगर नहीं जाने तो आइए आपको बताते है की इस POP POP को कैसे बनाते है | इस पटाखे को बनाने के लिए सबसे पहले मार्बल के छोटे-छोटे टुकड़ों को मशीन में डालकर धोकर साफ किया जाता है
इसके बाद एक मशीन में मार्बल पर सिल्वर फल्मिनेट लगाया जाता है | सिल्वर फल्मिनेट की वजह से ही ये पटाखा धमाके के साथ फटता है | आखिर में मशीन इन मार्बल के टुकड़ों को रंगीन कागजों में लपेट कर पैक कर देती है और फिर डिब्बों में भरकर इन्हें बाजार में बेचने के लिए भेज दिया जाता है | जिसको बच्चे और बड़े दोनों ही बड़े खुश कर चलाते है |