Public Updates ( काजल तिवारी ) -: कहते है की अगर कोई इंसान ज़िन्दगी में करने की ठान ले तो वह पत्थर को भी काट कर घर में परिवर्तित कर सकता है | ऐसी ही ख़बर पंजाब के प्रसिद्ध गांव दोसांझ कलां में जन्मे हरबलास ने भी एक अनोखी मिसाल कायम की है |
जब वह दोसांझ कलां से इटली गए तो रोजी रोटी की तलाश में थे, लेकिन यहां के हालात देखकर उन्होंने पढ़ाई को प्राथमिकता दी और पढ़ाई शुरू कर दी। आइये बताते है आपको पूरा मामला |
हरबलास ने इटली के ओबेरियां प्रांत में इलेक्ट्रो-टेक्निकल में 5 साल की डिग्री पूरी की है और 100 में से 90 अंकों के साथ 2 साल के मेक्ट्रोनिक्स कोर्स में महारत हासिल की है। इस कोर्स का महत्व यह है कि इस कोर्स में पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल कार्य भी कराया जाता है। तो 99% काम की गारंटी है। इस कोर्स में हर राज्य में 30 सीटें हैं। इसलिए हर छात्र की चाहत होती है कि उसे इस कोर्स में सीट मिल जाए।
आपको बता दे की युवक ने इटली में भारत का नाम रोशन किया हरबलास को इटली के साथ- साथ अन्य देशो से भी बधाई आ रही है | इटली में 2 लाख पंजाबी रहते है |
हरबलास का कहना है की इस कामयाबी में मेरे इटली के दोस्त और परिवार का पूर्ण सपोर्ट रहा | इस सफलता से पंजाब वासियो अपने आप में गर्भ महसूस कर रहे है | हरबलास विदेशियों में खूब सराहा की भारतीयों लोग हर काम में आगे है चाहे वो शिक्षा हो या फिर बिज़नेस इसके बाद इटली में खूब सराहया जा रहा है |