Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर सामने आ रहे की फेमस यूटूबर elvish यादव पर लगे साप की तस्करी का इलज़ाम पुलिस ने किया केस दर्ज आइये बताते है आपको पूरा मामला |
Big Boss Winner elvish यादव पर कोबरा साप के जहर की तस्करी पर नाम जब्त किया गया है | बताया जा रहा है की इस तस्करी में उनके दोस्त भी शामिल है कुल मिलाकर 6 लोगो का नाम जब्त किया गया है | बताया जा रहा है की नोएडा में साप के जहर का नशा तेजी से लोगो में करने का चाह पैदा हो रहा है जानकारी मिली है की ज़हर के नशा से लड़किया और खूबसूरत हो जाती है पर यह बात सच नहीं है |
इसके साथ ही जानकारी मिली है की elvish यादव द्वारा रेव पार्टी का इतजाम किया गई थी जिसमे विदेशी लड़किया भी शामिल थी | और कोबरा के साथ साथ और भी साप थे जिनके जहर की तस्करी की जा रही थी | बताया जा रहा की लाइव स्ट्रीम किया गया यह पार्टी ग्रेटर नॉएडा में हो रही थी और बताया जा रहा की अरेंजमेंट elvish यादव ने करवाई थी |